Raja Bhaiyya, who identifies himself as a Dabangg and Bahubali leader, is contesting from Kunda seat. This seat is believed to be dominated by Raja Bhaiya for the last 30 years. Reasons for Raja Bhaiya's dominance in Kunda Assembly From there, no other leader is able to win nor challenge him. Till now the Samajwadi Party had also avoided fielding candidates in front of Raja Bhaiya. But this time the Samajwadi Party has won this seat in front of Raja Bhaiya. Special bet has been placed on Gulshan Yadav.
दबंग और बाहुबली नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.इस सीट पर पिछले 30 सालों से राजा भैया का दबदबा माना जा रहा है.कुंडा विधानसभा में राजा भैया के दबदबे की वजह से वहां दूसरा कोई नेता न तो जीत पाता है और न ही उनको चुनौती दे पाता है.अब तक समाजवादी पार्टी भी राजा भैया के सामने उम्मीदवार उतारने से बचती रही थी.लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर राजा भैया के सामने उनके ही खास रहे गुलशन यादव पर दांव लगाया है.
#upelection2022 #RajaBhaiya #GulshanYadav
up election 2022, Bahubali leader Raja Bhaiya, MLA Raja Bhaiya, SP fielded candidate in Kunda, challenge in Kunda against Raja Bhaiya, SP candidate Gulshan Yadav from Kunda, यूपी में विधायक राजा भैया, राजा भैया के सामन सपा के गुलशन यादव, कुंडा सीट पर सपा के गुलशन यादव, समाजवादी पार्टी, बाहुबली राजा भैया, कौन हैं राजा भैया , कौन हैं गुलशन यादव, राजा भैया की जीत हुई मुश्किलoneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़